
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास पर स्थित एस ए इंटरनेशनल स्कूल की छात्र -छात्राओं ने जिला स्तरीय बैडमिंटन जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस स्पर्धा में अंडर-14 एवं अंडर-17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन L.N पब्लिक स्कूल हापुड़ में किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम गौरांवित किया। प्रतियोगिता की छात्रा (girls) श्रेणी (एकल )अंडर 14 में कक्षा 10 की तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 की रिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 (डबल) में कक्षा 10 की तान्या और सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 की रिद्धिमा और रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की परी एवं कक्षा 8 की कीर्ति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 (डबल) में कक्षा 8 की यशी एवं रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र (boys) श्रेणी अंडर-14 (एकल) में कक्षा 9 के आवेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 (डबल) में कक्षा 10 के निशांत ने और कक्षा 8 के श्लोक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 के मयंक एवं कक्षा 5 के बशर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा मैडल एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय खेल जगत में भी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “शारीरिक , मानसिक एकाग्रता व समन्वय ध्यान स्वयं नियंत्रण को बढ़ाने के लिए खेल हमारे लिए अति आवश्यक है। विद्यालय उसके लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है”। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए विद्यालय के पी टी ई शिक्षक सचिन रावत का पूर्ण सहयोग रहा।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
