
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल ने किया जे. एम. एस. स्कूल के साथ आगामी मैच का अभ्यास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के पास स्थित “एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल” में CBSE CLUSTER के अंतर्गत Indus global hapur द्वारा 4 सितम्बर से आयोजित होने वाली खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी की जिसमें जे.एम.एस. स्कूल के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय प्रांगण में अभ्यास मैच खेला।
विद्यालय की खो-खो टीम ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में दमखम और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के पीटीई शिक्षक सचिन रावत के एवं JMS word public स्कूल के स्पोर्ट्स HOD दीपांशु गर्ग एवं फिजिकल टीचर अमित कुमार के निर्देश में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ रणनीतियों का अभ्यास किया। खेल शिक्षकों ने विद्यार्थियों को खेल की बारीकीयो व नियमों से अवगत करवाया। साथ ही उन्हें टीम भावना एवं अनुशासन के महत्व पर विशेष मार्गदर्शन भी किया। इस अभ्यास द्वारा खेल के नियमों और तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया।
विद्यालय डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टीम को आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और अनुशासन, एकता व टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों का आगामी प्रतियोगितामें के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वह उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर खेल प्रभारी एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























