एस. ए. इन्टरनेशनल स्कूल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो में लहराया अपना परचम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितंबर 2024 को किया गया था जिसमें विद्यालय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। चयनित छात्र- छात्राओं को जिला स्तरीय परीक्षा के लिए विद्यालय की अध्यापिकाएं चारु एवं खुशी ने तैयार किया जिसका आयोजन एक अक्टूबर 24 मंगलवार को हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में किया गया। विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रशंसा चौधरी, यशी त्यागी एवं छात्र यशवीर सिंह ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये छात्र एवं छात्राएँ जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 13 अकटूबर 2024 को गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
इस उपलब्धि के लिये विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।