हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा स्कूल है जो न सिर्फ देश की नींव कहे जाने वाले छात्रों को पढ़ा रहा है बल्कि उनमें एक्टिविटी, स्पोर्ट, टूरिज्म के महत्व को समझा रहा है। बढ़ते तापमान के बीच स्कूल छात्र छात्राओं का एक टूर गढ़ के वॉटर पार्क DRIZZLING LAND घुमाने ले गया जहां झूले, वाटर गेम, वाटर पूल वाटर डांस कर बच्चों ने जमकर मस्ती की । साथ ही फूड कैंटीन का जायका भी चखा। बच्चो का उत्साह, जोश एवम मस्ती देखने लायक थी। सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने बच्चो के साथ टूर का भरपूर आनंद लिया।
प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि आउटडोर एक्टिविटी से सौहार्द आत्मविश्वास, टूरिज्म के प्रति लगाव एवं स्वावलम्बी की भावना विकसित होती है। अतः इस प्रकार की एक्टिविटी विद्यालय में होती रहनी चाहिए। टूर से वापसी के बाद बच्चों की खुशी देखकर माता पिता में भी अत्यधिक उत्साह एवं जोश था | उन्होंने प्रधानाचार्या एवं विद्यालय प्रबंधक की प्रशंसा करते हुए बार-बार इस प्रकार के टूर आयोजित करने को कहा।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल ने टूर के माध्यम से छात्रों को...