खेलकूद में ग्रामीण प्रतिभाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा

0
30
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



खेलकूद में ग्रामीण प्रतिभाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेशीय ग्रामीण खेल लीग युवा कल्याण के अंतर्गत विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर प्रतियोगिता में ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका सरिता चौधरी के नेतृत्व में ग्राम लठीरा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके क्षेत्र एवं बेसिक शिक्षा विभाग का सम्मान बढ़ाया। छात्रों ने मंगलवार को प्राइवेट के सभी सुविधाओं में पले एवं निरंतर कोचिंग कर रहे बच्चों को कड़ी टक्कर देते हुए अपना दम दिखाया। जिसमें –
100 मीटर – नरेंद्र कुमार ने गोल्ड,
शॉट पुट मे नरेंद्र कुमार ने गोल्ड,
शॉट पुट मे ख़ुशी ने गोल्ड,
डिस्कस थ्रो मे काजल ने गोल्ड,
कुश्ती- 51 kg मे ध्रुव ने गोल्ड,
डिस्कस थ्रो मे अमित कुमार ने सिल्वर,
ऊंची कूद में रविन्द्र कुमार ने सिल्वर,
800 मीटर रेस मे प्रीती ने ब्रॉन्ज़,
100 मीटर दौड मे कोमल ने ब्रोन्ज़,
200 मई दौड मे कोमल ने ब्रॉन्ज़
बालिका वर्ग कब्बडी टीम – गोल्ड जीता।
ज़िला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग मनप्रीत खैरा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010