
31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को हापुड़ में कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत का जो भी वर्तमान स्वरूप है वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छा शक्ति की देन है। भारत को स्वतंत्रता के बाद देश की सभी रियासतों को भारत में विलय के लिए तैयार करना पटेल की सूझबूझ का परिणाम था।
प्रदेश मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने तथा एकता का संदेश फैलाने के लिए 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक एकता परेड, स्कूल तथा कॉलेज में चित्रकला, भूषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। प्रदेश मंत्री ने जनपद हापुड़ में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए आह्वान किया कि लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।
रिद्धिमा मेकओवर: एक ब्राइडल मेकअप के साथ दो लाइट मेकअप फ्री: 7417707350
























