हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ के वार्ड-7 से निर्वाचित सदस्य रुचि यादव को समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल का जिला पंचायत हापुड़ के अध्यक्ष पद हेतु संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया है। यह घोषणा समाजवादी पार्टी हापुड़ के जिला कार्यालय पर शनिवार को पंचायत चुनाव प्रभारी मदन चौहान व लोकदल के जिलाध्यक्ष संजीव भरना ने संयुक्त रुप से की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।