आरएसएस का पथ संचलन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा.हेडगेवार के जन्म दिन पर रविवार को हापुड़ में संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। संघ के पूर्ण गणेशवेशधारी स्वयंसेवक हापुड़ के रेलवे पार्क पर एकत्र हुए और फिर नगर में पथ संचलन निकाला। नागरिकों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वाक्त किया।
बता दें कि प्रथम नवरात्रे के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा.हेडगेवार का जन्म हुआ था और इस दिन को संघ एक उत्सव के रुप में मनाता है।
संघ नेता ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ एक स्वयंसेवी संगठन है जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर नागरिकों को राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करना है। संगठित हिंदू समाज ही विघटनकारी ताकतों को कुचलने में सक्षम है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

