मां चंडी जी पालकी का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के प्रथम दिन रविवार को हापुड़ पूरी तरह भक्ति रस में डूबा नजर आया। मां दुर्गा के जयकारे से नगर गूंज उठा। मां आध्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ में श्री चंडी जी की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई।
समिति के संस्थापक रवींद्र पोपट व मां चंडी भक्तों ने रविवार की भोर में पालकी को सजाया और चंडी मंदिर परिसर में पूजन कराया।
इसके बाद भक्तों ने पालकी को कंधों पर उठाकर भजनों के साथ नृत्य किया। भक्तजन पालकी लेकर मां पथवारी मंदिर पहुंचे, जहां से रेलवे रोड होते हुए, संजय विहार कालोनी पहुंचे। पालकी शोभा यात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और पालकी का पूजन कर मां चंडी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

