कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते रूट रहेगा डायवर्ट

0
651
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कार्तिक पूर्णिमा मेले में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसके चलते यातायात व्यवस्था को देखते हुए डायवर्जन रूट तैयार किया है। 17 नवंबर की शाम से 20 नवंबर तक लागू रहेगा।

बाहरी जनपदों के लिए रूट व्यवस्था
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न, पैरीफेरल रोड, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरोरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
दिल्ली हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- हापुड़ वाया गुलावठी, बुलंदशहर, नरोरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर मुरादाबाद जाएगा।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- मेरठ वाया मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, कोतवाली देहात नगीना, धामपुर का छजलैट होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
मुरादाबाद से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात-
प्रथम रूट- मुरादाबाद वाया छजलेट, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा।
द्वितीय रूट- मुरादाबाद से अमरोहा वाया जोया नौगांवा, सादात नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होता हुआ दिल्ली जाएगा।
गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात- गजरौला से वाया मंडी, धनोरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा
सियाना से मेरठ हापुड़ को जाने वाला यातायात- सियाना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखोदा होते हुए मेरठ जाएगा
जनपद के अंदर की यातायात व्यवस्था

  1. पिलखुवा धौलाना गुलावठी मार्ग : दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाला भारी वाहन पिलखुवा, धौलाना कट, धौलाना, गुलावठी, बुलंदशहर से नरोरा होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
  2. सोना पेट्रोल पंप : बुलंदशहर गुलावठी से आने वाला भारी वाहन एनएच- 09 पर न आने पाए इसके लिए सोना पेट्रोल पंप से ट्रैफिक को वापस गुलाब देगी और भेजा जाएगा जो बुलंदशहर होते हुए मुरादाबाद की तरफ जाएगा।
  3. एनएच-09 बुलंदशहर फ्लाईओवर : एनएच -09 बुलंदशहर फ्लाईओवर से कोई भारी वाहन गढ़ की तरफ नहीं जाएगा, इसके लिए सोना पेट्रोल पंप से ट्रैफिक को गुलाब टिक्की और भेजा जाएगा।
  4. कुचेसर चोपला पर : भारी वाहन बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर जाने से रोकने के लिए इन्हें बीवी नगर से वापस बुलंदशहर होते हुए नरोरा से मुरादाबाद की तरफ भेजा जाएगा।
  5. स्याना चौपला पर : भारी वाहन बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर एवं एनएच-09 पर न जाने पाए इसके लिए इन्हें वापस आना कस्बे की तरफ डायवर्ट कर रवाना कर दिया जाएगा।

CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854