कावड़ यात्रा के चलते 17 से 26 जुलाई तक रूट डायवर्जन तैयार

0
5199
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कावड़ यात्रा को देखते हुए 17 से 26 जुलाई तक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. रूट डायवर्जन के लिए हापुड़ और अमरोहा जनपद के अफसरों ने घंटों मंथन किया. यह भी फैसला लिया गया कि भारी वाहन इस दौरान नहीं चलेंगे. 17 जुलाई की रात 12:00 बजे से मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच दिल्ली-लखनऊ रोड पर डायवर्जन कर दिया जाएगा. रूट डायवर्जन इस प्रकार है :

1.दिल्ली से बरेली जाने वाला यातायातः दिल्ली में गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी धौलाना गुलावठी होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, डिबाई, चंदौसी से मुरादाबाद को जाएंगे।

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना गुलावठी होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, बबराला बहजोई डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

2. हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से आकर उत्तराखंड, मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर, ततारपुर चौराहा होते हुए टियाला अंडर पास से किठौर से मवाना, बहसूमा, बिजनौर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

3. हापुड़ से मुरादाबाद का यातायातः हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, डिबाई चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

4. मेरठ से मुरादाबाद का यातायातः मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांट छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे।

5. मुरादाबाद व उत्तराखंड से गाजियाबाद दिल्ली का यातायातः मुरादाबाद वाया छजलैट, धामपुर नगीना देहात, बिजनौर मवाना, किठौर टियाला अंडर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाईओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएगा।

मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरोरा, डिबाई, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद दिल्ली जाएगा।

6. गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः गजरौला चौपला से दाया मंडी धनौरा चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर बैराज मीरापुर मवाना, किठौर टियाला अंडरपास ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएगा।

7. स्याना से हापुर जाने वाला यातायातः स्याना से वाया बीबीनगर गुलावठी हाफिजपुर हापुड़ ततारपुर बाईपास टियाला अंडर पास किठौर होते हुए मेरठ जाएगा।

Today is the day to be grateful towards whom you learn from Wishes on guru purnima

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here