कांवड़ के मद्देनजर 20 जुलाई की मध्य रात्रि से रूट डायवर्जन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने हेतु हापुड जनपद मे भारी वाहनों का 20 जुलाई 2024 की रात्रि 24.00 बजे से 04 अगस्त 2024 की रात्रि 22.00 बजे तक व छोटे व हल्के वाहनों का दिनांक 25 जुलाई 2024 की रात्रि 24.00 बजे से 04 अगस्त 2024 की रात्रि 22.00 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।घर से निकलने से पहले रूट चार्ट देखकर निकले।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700