रोटरी सेंट्रल ने जीता क्रिकेट मैच
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल व रोटरी क्लब हापुड़ के पारिवारिक मिलन कार्यक्रम के दौरान रविवार को हापुड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने जीता और ट्रॉफी को प्राप्त किया।ट्राफी को रोटरियन पवन गर्ग मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हापुड़ ने ग्रहण किया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

