रोटेरियन ने किया पौधारोपण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब आफ पिलखुवा सिटी के तत्वावधान में रोटेरियन ने आयुर्वेदिक भवन में पौधा रोपण किया। पौधारोपण का उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुक करना है। इस मौके पर गौरव जिंदल, डा.सौरभ गोयल, कमल गुप्ता, महेंद्र सिंह सैनी, नितिन गोयल, राजीव मित्तल आदि ने पौधारोपण किया। विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851