
विकसित भारत के निर्माण में संस्कारित छात्रों की भूमिकाः गौतम
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): श्री सरस्वती विद्यालय हापुड़ का स्थापना दिवस व शिक्षाविद् बाबू लक्ष्मी नारायण का स्मृति दिवस बुधवार को हापुड़ में श्री शिक्षा प्रसार समिति की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित हवन में समिति के पदाधिकारियों व अतिथियों ने आहुतियां डाल कर विद्यालय की उन्नति की कामना की और उन्होंने बाबू लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षाविद् की बीज आज वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कहा कि विकसिक भारत, निडर भारत, शक्तिशाली भारत के निर्माण की प्रक्रिया ऐसे ही शिक्षण संस्थानों से चल रही है।
समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में श्री सरस्वती विद्यालय की तरक्की पर समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी विचार व्यक्त किए। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता ने की। समारोह में प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रो.नवीन चंद्र सिंह, विजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























