हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात शिवपुरी चौराहे पर स्कूटी सवार जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा (खरबंदा गारमेंट वालों) के साथ तीन बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी इस दौरान अपने निवास स्कूटी से जा रहे थे कि बदमाशों ने रात करीब साढ़े 11 बजे सोने की चेन, 25000 रुपए, दुकान की चाबी छीन ली और फरार हो गए। घटनास्थल पर पुलिस पिकैट भी तैनात रहती है जो गायब थी। बता दें कि मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें स्कूटी सवार और बाइक सवार जाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा की हापुड़ की कोठीगेट पर खरबंदा गारमेंट्स नाम से दुकान है। रात्रि वह दुकान बंद करके अपने निवास शिवपुरी जा रहे थे। तभी हर मिलाप मंदिर के पास शिवपुरी चौराहे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने खरबंदा को रिवाल्वर दिखाकर मारपीट की और सोने की चेन, 25000 रुपए नकद व दुकान की चाबी छीन कर फरार हो गए। डिंपल खरबंदा ने इसकी जानकारी पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा नेता प्रवीण सेठी को दी। प्रवीण सेठी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। प्रवीण सेठी ने बताया कि रात एक बजे हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और हापुड़ कोतवाल संजय पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के कैमरों की जांच की। व्यापारी नेता प्रवीण सेठी ने पुलिस से जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने की मांग की। व्यापारी ने लूटपाट की तहरीर कोतवाली में दे दी है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347