होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली पर्व पर रोडवेज जनपद हापुड़ अतिरिक्त बसें चलाएगा ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो और यात्री सुगमता से अपने गंतव्य पर पहुंच सके। अतिरिक्त बसें चलेंगी. होली पर हापुड़ डिपो चालक परिचालकों के लिए अतिरिक्त बसें चलायेगा। लोकल एवं लंबे रुटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। रुटों पर बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। रणजीत सिंह ने बताया कि चालक परिचालकों एवं स्टॉफ के कर्मचारियों के लिए होली प्रोत्साहन योजना चला दी गई है। इसमें कर्मचारियों को वेतन से अलग ईनाम धनराशि मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए लगातार ड्यूटी करनी होगी।
होली पर रोडवेज मुख्यालय ने होली प्रोत्साहन योजना चला दी है। इसमें चालक परिचालकों को वेतन से अलग ईनाम धनराशि मिलेगी। 11 दिन ड्यूटी करने पर 4400 रुपये ईनाम राशि मिलेगी। चालक परिचालकों को केवल लगातार ड्यूटी करने पर ही योजना का लाभ मिलेगा। होली नजदीक है। ऐसे में रोडवेज मुख्यालय ने रोडवेज बसों के चालक परिचालकों के लिए होली विशेष प्रोत्साहन योजना चला दी है। इस योजना में नियमित और संविदा चालक परिचालकों को लगातार 11 दिन ड्यूटी करने पर वेतन से अलग 4400 रुपये की ईनाम धनराशि मिलेगी। जबकि लगातार 10 दिन ड्यूटी करने पर 3500 रुपये वेतन से अलग ईनाम धनराशि मिलेगी। इसी तरह कार्यशाला के कर्मचारियों को भी 11 दिन ड्यूटी करने पर 1800 रुपये और 10 दिन ड्यूटी करने पर 1500 रुपये ईनाम धनराशि मिलेगी। केवल लगातार ड्यूटी करने पर ही चालक परिचालकों को योजना का लाभ मिलेगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

