हापुड व पिलखुआ में बढेंगी रोडवेज सुविधाएं

0
333









हापुड व पिलखुआ में बढेंगी रोडवेज सुविधाएं
हापुड सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद पिलखुआ के चेयरमैन विभु बंसल ने पिलखुआ व हापुड क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा हेतु रोडवेज बस के नगर से होकर गुजरने की मांग की है।इस सिससिले में चेयरमैन ने प्रदेश के राज्य परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)दया शंकर सिंह से लखनऊ में उनके निवास पर भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा।उन्होने पत्र में पिलखुवा नगर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहिबाबाद, कौशांबी डिपो की गाजियाबाद से पिलखुवा नगर में होते हुए हापुड़ तक इलेक्ट्रिक बसों को चलवाने एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशांबी, साहिबाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली डिपो की बसों को पिलखुवा नगर पालिका के बस स्टैंड से संचालित होने की मांग की है।प्रदेश मंत्री ने चेयरमैन को आश्वस्त किया है कि नागरिको की सुविधा हेतु मांग पर जल्दी ही कार्रवाई होगी।

हापुड़ में गोल्फ कोर्स के सामने हाइवे-9 पर खरीदें प्लॉट: 9873261762, 7452947641






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here