
शादी समारोह या घूमने जाने के लिए बुक हो सकेंगी रोडवेज बसें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विवाह समारोह और घूमने जाने के लिए अब निजी बसों की तर्ज पर रोडवेज बसें भी बुक हो सकेंगी। इसके लिए डिपो में यात्रा से एक हफ्ते पहले आवेदन करना होगा। परिवहन निगम ने 400 किलोमीटर तक के लिए 27,808/- रुपए किराया निर्धारित किया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लोगों को कम किराए में बस की सुविधा मिल सके इसके लिए परिवहन निगम ने यह सेवा शुरू की है। 400 किलोमीटर तक के सफर के लिए 27,808/- रुपए किराया निर्धारित किया है और 400 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर आवेदक को प्रति किलोमीटर 65 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे।




























