
हापुड़ के तीन गांवों में होगा सड़कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव परतापुर, दस्तोई, जोगीपुरा में दस सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है जिन पर करीब 80 लाख रुपए खर्च होगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ ने निर्माण प्रक्रिया शुरु कर दी है। अगले तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
उक्त गांवो में होने वाले निर्माण कार्य इस प्रकार है।
ग्राम परतापुर में परतापुर शामली सम्पर्क मार्ग से खेमचंद के खेत तक सी०सी० रौड़ व नाली निर्माण कार्य।
ग्राम परतापुर में राहुल की टयूबवैल से शिवकुमार के मकान तक सी०सी० राड व नाली निर्माण कार्य।
ग्राम परतापुर में डा० दिनेश के मकान से सोनू के मकान तक सी०सी० रोड़ व नाली निर्माण कार्य।
ग्राम दस्तोई में देवेन्द्र शर्मा के मकान से सुरेश प्रजापति के मकान तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम जोगीपशु में कुवर महमूद के मकान से जयचंद के मकान तक सी०सी० रोड व नाली निर्माण कार्य।
ग्राम जोगीपुरा में मरघट वाले रास्ते पर खण्डजा निर्माण कार्य।
ग्राम जोगीपुरा में महेश त्यागी के मकान से मुकेश त्यागी के मकान तक इन्टरलॉकिग टाईल्स रोड़ का निर्माण कार्य।
ग्राम जोगीपुरा में विनय त्यागी के घर से अनुज त्यागी के घेर तक सी०सी० रोड व नाली निर्माण कार्य।
ग्राम दस्तोई में रविन्द्र के मकान से श्यौराज के प्लांट तक सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य।
ग्राम दस्तोई में अजीमुद्दीन के मकान से मंदिर तक सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
