विधायक निधि से सड़कों का होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों, नाली का जल्द ही निर्माण होगा। विधायक निधि से गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होगा। तीनों विधायकों के खाते में विधायक निधि की करीब 7. 5 करोड़ रुपए की धनराशि पहुंच चुकी है।
इन गांव में होगा विकास कार्य:-
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र- बीरसिंहपुर, न्याजपुर खैया, खुराना जहागीराबाद, बंगोली, सैना, सिंभावली, गजालपुर, छतनौरा, मुक्तेश्वरा, बिल्हारा, आगापुर, बुकलाना, अटूटा, शकरपुर, रजापुर, सिखैड़ा, औरंगाबाद, सलोनी, शरीफपुर, माधोपुर, सहसपुर, कनिया कल्याणपुर, मुरादपुर, तिगरी, खुडलिया, दयानगर, खिलवाई, अक्खापुर, हसुपुर, खडकपुर, पावटी, भैना, नेक नामपुर, चित्तौड़ा महीउदीनपुर, बागड़पुर, फत्तापुर, बहापुर ठेरा, रामपुर न्यामतपुर, सेहल, बहादुरगढ़, अल्लीपुर, मोहम्मदपुर रुस्तमपुर, रसूलपुर, गढ़मुक्तेश्वर के दुर्गा कॉलोनी, उपाध्यायनगर, काली मंदिर, नक्का कुआं रोड, मेला रोड, महावीर कालोनी
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र- बछलौता, ततारपुर, काठीखेड़ा, भडंगपुर, नूरपुर, काकौड़ी, सिरोधन, चिचौई, डहाना, असौडा, ददायरा, लालपुर, मंसूरपुर, खडखड़ी, डहाना, मतनावली, सूदना, हापुड़ के मोहल्ला गंगापुरा, हरद्वारी नगर, शिवगढ़ी, चमरी, भीमनगर, गांधी विहार, शिवपुरी, नवीन मंडी
धौलाना विधानसभा क्षेत्र-बदनौली, नंगोला, पिलखुवा, अचपलगढ़ी, आलमपुर, फगौता, मिलक, कंदोली, नंदपुर, डोमा टीकरी, बासतपुर, नंगला छज्जू, पारपा, सौलाना, ढीकरी, पिपलेड़ा, सिखैड़ा, हिंडालपुर।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586