दो करोड से होगा बृजघाट की सडकों का उध्दार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत बृजघाट में स्वीकृत पलवाड़ा रोड पर स्थित एस.टी.पी. से रामलीला ग्राउंड तक क्षतिग्रस्त मार्ग का 1.28 करोड रु. की लागत से सुदृढ़ीकरण कार्य एवं गढ़मुक्तेश्वर के रविदास चौक से स्याना रोड तिराहे तक मार्ग का 83 लाख रु. की लागत से सुदृढ़ीकरण के कार्य का लोकार्पण सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर विधायक हरेन्द्र तेवतिया गढमुक्तेश्वर सांसद चौ० कंवर सिंह तंवर के प्रतिनिधि योगेन्द्र तंवर एवं एचपीडीए के अधिकारी व कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राहुल उपाध्याय, तरूण चौहान मंडल अध्यक्ष बहादुरगढ, राजीव शर्मा,पवन शर्मा ,यश गुप्ता, रोहित त्यागी , करन राय गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

