सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 के मध्य गया जिसमें शुक्रवार को सडक सुरक्षा माह का समापन समारोह नगर पालिका परिषद हापुड़ सभागार में आयोजित किया गया ।
आयोजन में रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़, छवि सिंह चौहान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय यात्रीकर अधिकारी हापुड़, उपदेश कुमार यातायात निरीक्षक हापुड़, डा० सुमन अग्रवाल प्रधानाध्यापिका शिवा प्राथमिक पाठशाला हापुड़ व डा० सीमा निगम प्रवक्ता, पुरुषोत्तम शर्मा तथा नेहरू युवा केन्द्र के वालियन्टर सौरभ तोमर, मौ० दानिश कुरैशी, चेयरमैन डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यकम में एस०एस०वी० इन्टर कालिज के एन०एन०सी० कमान्डेन्ट कपिल बिसला के नेतृत्व में एन०सी०सी० कैडेटस उपस्थित रहे। सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें निम्नलिखित छात्र/छात्राओं द्वारा वरीयता स्थान प्राप्त किये जाने पर कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये ।
कनक तोमर प्रथम, देवांश सोढी द्वितीय, माही तृतीय, जितेश कोरी प्रथम, जुनैदा द्वितीय, शिवा सैनी तृतीय, खुशी प्रथम, आरूष अग्रवाल द्वितीय, दीपा तृतीय, कु० सालिहा प्रथम, पंकज तोमर द्वितीय, आदर्श कुमार तृतीय, कु० साक्षी प्रथम, कु० दिव्या शर्मा द्वितीय, कु० नीशू तोमर तृतीय, कु० लक्ष्मी प्रथम, कु० कशिश द्वितीय, वंशिका चौहान तृतीय ।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
