हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ ब्लाक के गांव ततारपुर से बी.बी. नगर तक बनने वाली 5 किमी 600 मीटर लम्बी सड़क मानक के अनुरुप न बनने से ग्रामीणों में गुस्सा पनप रहा है। इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना-3 के अंतर्गत किया जा रहा है। सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया था। यह सड़क गांव ततारपुर सीतादेई तथा लालपुर से होकर बी.बी नगर तक जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुरुप गांव में सीसी रोड का निर्माण होना चाहिए जबकि ठेकेदार इंटरलाकिंग सड़क बना रहा है।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
