मयूरी की छत पर सवारी,तीन हजार का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड तहसील चौपला से गुजर रही एक मयूरी पर सवार वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लेकर तीन हजार रूपए का चालान किया है।
जनपद हापुड़ में ई-रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा पर क्षमता से अधिक भार ले जाने तथा ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ई-रिक्शा को सीज कर कुल तीन हजार रुपये का चालान किया है।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

