सेवानिवृत्त शिक्षक का छात्र ने फोटो बनाकर जीता दिल
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): हापुड के एस एस वी इंटर कालेज से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए अंग्रेजी प्रवक्ता पंकज कक्कड का विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने फोटो बनाकर उन्हें भेट किया। सिद्धार्थ कुमार पूर्व मे भी अनेक सुन्दर चित्र बना चुके है तथा अनेक पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।सोमवार, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए अंग्रेजी प्रवक्ता पंकज कक्कड ने छात्र के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

