
हापुड, सूवि (ehapurnews.com): समस्त पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेत जिलाधिकारी एंव अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हापुड़ अभिषेक पांडेय (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.01.2026 को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हापुड़ के भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों के आश्रितों/वीर नारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। मा० जिलाधिकारी, महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर पदमश्री सूबेदार मेजर शीशराम प्रजापति (से०नि०), वारंट आफिसर (से०नि०) मनबीर सिंह, शाहिद अली को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएलबी अशोक कुमार, निशा निगम, तुलसी शर्मा, विनित कुमार, ने विधिक जानकारी दी।
उक्त बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), तथा वारंट आफिसर (से०नि०) मनबीर सिंह, आनरेरी कैप्टन (से०नि०) राजेश पाल, हवलदार (से०नि०) के०पी० सिंह, हवलदार (से०नि०) शाहिद अली, हवलदार इरकान चौधरी, कैप्टेन गोपीचन्द, सूबेदार जगदीश सूबेदार समरपाल सिंह, भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहें।
























