अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का भाजपाई ने संकल्प लिया।गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र के गांव
सिखेड़ा फ़ार्म हाउस पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,जिला पंचायत हापुड की अध्यक्ष रेखा नागर प्रत्याशी कुवंर तवंर सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जो भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सकता है।उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीति के विषय में चर्चा की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी कँवर सिंह तंवर, लोकसभा सह प्रभारी दिनेश सिंहल,विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतीया, निवर्तमान विधायक कमल मलिक,विधानसभा प्रभारी नरेश अमराला आदि उपस्थित थे।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537