बिजली कटोती से परेशान मोहल्ला चाहकमाल वासियों ने की बैठक

0
28









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला चाहकमाल में क्षेत्रवासियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई जिसमें बिजली संकट को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया गया। लोगों ने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि अब दिनभर में बमुश्किल 1-2 घंटे ही बिजली आती है।
बार-बार ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज और लंबी कटौती ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित है।बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों के लिए हालात बेहद कठिन हैं।
सभी मोहल्लेवासियों ने मिलकर यह तय किया है कि अब इस मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार संपर्क किया, मीटिंग हुई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
आज की बैठक में सभी ने एकमत होकर कड़ा रुख अपनाने और लगातार संघर्ष करने का निर्णय लिया और विद्युत विभाग से निवेदन किया कि उनकी समस्या प्राथमिकता पर लें और स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here