जनपद हापुड़ निवासी मुठभेड़ में खुर्जा में गिरफ्तार

0
323






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र की पुलिस से गुरुवार की देर रात मोटर चोरी की घटना में वांछित बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा तीन खोखा कारतूस, एक कार अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

आपको बता दें कि खुर्जा नगर की पुलिस टीम गुरुवार की देर रात पिसावा रोड गांव गोठनी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शाहपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखी जिसको रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुकी, बल्कि कार सवार बदमाश गाड़ी को तेजी से गांव गोठनी की तरफ लेकर भागने लगे। कुछ दूरी पर बदमाशों के कार अनियंत्रित होकर तार की चार दिवारी के खंभे से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में दिलावर व ताहिर के पैर में गोली मारी जिससे वह घायल हो गए पुलिस ने दोनों घायलों को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा तीन खोखा कारतूस, एक कार, 21 प्लास, दो पेचकस, एक पाना, तीन छेनी, दो टॉर्च, तीन बंडल व दो कट्टे तार बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी दिलावर पुत्र कलुआ निवासी गांव हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व ताहिर पुत्र मोमिन निवासी गांव खगोई थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है। क्षेत्राधिकारी खुर्जा ने बताया कि यह दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं जिनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में ट्यूबवेल से मोटर व तार चोरी करने की घटना कारित करते थे। आरोपियों के संबंध में संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here