भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की कार्यकारिणी में फेरबदल

0
39









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने पदों में बड़ा फेरबदल किया है। महासभा ने बाबूगढ़ के कुचेसर रोड स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल में बैठक कर अध्यक्ष पंडित के सी पाण्डेय द्वारा महासभा विद्वानों के सर्वसम्मति से अच्छे कार्य के आधार पर महासभा के मंत्री पंडित गौरव कौशिक को उपाध्यक्ष, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा को मंत्री, पंडित आशीष पोखरियाल को प्रवक्ता तथा पंडित अजय त्रिपाठी को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी में निष्क्रियता को देखते हुए पंडित आदित्य भारद्वाज को उपाध्यक्ष पद की जगह अनुभव लाभ के लिए परामर्श बोर्ड में स्थान दिया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में भी निष्क्रिय विद्वानों के स्थान पर अनुभवी पंडित मदन मोहन लखेड़ा एवं चित्रा कौशिक को स्थान दिया गया तथा 6 नये विद्वानों पंडित रामानंद शर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ला, पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, पंडित विनोद पाण्डेय, पंडित शिवम शुक्ला तथा पंडित सुधाकर शर्मा ने महासभा सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष पं0 के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि महासभा व्रत पर्व के धर्मग्रंथों के आधार पर शास्त्रसम्मत निर्णय द्वारा पूर्ण प्रामाणिकता के साथ समाज का मार्गदर्शन कर रही है। साथ ही समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसके लिए महासभा में विशिष्ट विद्वानों के अनुभव के साथ-साथ प्रतिभावान, सक्रिय, कर्तव्यनिष्ठ विद्वानों का संतुलन आवश्यक है। बैठक की शुरुआत विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोचार भगवान गणेश जी व माँ सरस्वती की पूजन वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई जहां आगामी बैठकों में वृक्षारोपण करने का भी फैसला लिया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों ने कर्तव्यपद निष्ठा की शपथ ली। उसके बाद सभी को पटका पहनाकर, पुष्पगुच्छ व महासभा परिचय पत्र प्रदान किया गया। नवनियुक्त उपाध्यक्ष गौरव कौशिक व मंत्री डॉ0 करुण शर्मा ने कहा कि महासभा ने जो कर्तव्य पालन दायित्व दिया है। उसके निर्वहन के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी एवं एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल,संगठन मंत्री पंडित जगदम्बा शर्मा, सह संगठन मंत्री पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, पंडित राहुल शर्मा, पंडित मुनेश शुक्ला, पंडित जय प्रकाश त्रिवेदी, पंडित जीतेन्द्र शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी सहित अनेक महासभा विद्वान उपस्थित रहे बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित के0 सी0 पाण्डेय तथा संचालन संगठन मंत्री पंडित जगदम्बा शर्मा एवं मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी ने किया।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here