आयुर्वेद में शोध कार्य समय की मांग : कुलपति
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): आज जी एस विश्व विद्यालय ऑडिटोरियम में आयुर्वेद में शोध कार्य को बढ़ावा देने हेतु संभाषा परिषद 2024 – फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ भावना सिंह, प्रिंसिपल एवं अध्यक्ष मानव संसाधन विकास समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित डॉ यतीश अग्रवाल ( कुलपति, जी एस विश्व विद्यालय) , डॉ प्रदीप गर्ग, ( डीन जी एस मेडिकल कॉलेज), डॉ रोहित रस्तोगी एवं डॉ एस कुमार ( अतिथि वक्ता ) एवं सभी फैकल्टी मेंबर्स का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित फैकल्टी को संबोधित करते हुए डॉ यतीश अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद में शोध कार्य समय की मांग है और कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए । आयोजक समिति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने भविष्य में ऐसी गतिविधियों को जारी रखने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया । डॉ विकास चौहान ने फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम पर प्रस्तावना रखते हुए इस विषय मे विस्तार से बताया । अतिथि वक्ताओं ने 3 सत्रों में प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित फैकल्टी मेंबर्स को शोध कार्य के विषय मे प्रशिक्षित किया । समापन सत्र में डॉ मनोज शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के सकारात्मक सहयोग की सराहना की । मंच सन्चालन डॉ भावना जोशी द्वारा किया गया । मानव संसाधन विकास समिति के संयोजक डॉ सरोजिनी एवं डॉ घनश्याम वत्स सहित डॉ सुमन एवं समिति के स्वयंसेवक उपस्थित रहे
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214