हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी में स्थित बृजघाट गंगा में स्नान करने आया एक युवक अचानक डूबने लगा जिसे नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। युवक का नाम 19 वर्षीय अभि पुत्र संजीव निवासी कंकरखेड़ा (मेरठ) है। युवक गंगा किनारे नहाते समय तेज बहाव के कारण गहरे जल में पहुंच गया। जहां अधिक गहरा जल होने की वजह से युवक डूबने लगा युवक को डूबता देख आसपास के नाविकों ने तुरंत अपनी नाव के सहारे डूबते युवक को बचा लिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. इस दौरान हरिशंकर केवट, गौरव केवट, राजू केवट ने युवक की जान बचाई.