गणतंत्र दिवस- हापुड़ पुलिस हर परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन्स में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने ध्वजारोहण किया, साथ ही पुलिस परेड को मान प्रणाम ग्रहण किया। जिलाधिकारी मेधा रुपम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन्स आशुतोष शिवम ने समारोह के मुख्य अतिथि व प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक की अगवानी की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने समारोह में उपस्थित पुलिस कर्मियों व नागरिकों को देश एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रदेश राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने केंद्र व प्रदेश सरकार नीतियों व उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने हर मोर्चे पर विकास के नए आयाम स्थापित किए है और समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।
समारोह स्थल पर पुलिस परेड में शामिल दमकल, डायल- 112, सशस्त्र टुकडी, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस, बाइक सवार पुलिस ने यह से संदेश दिया कि जनपद हापुड़ पुलिस उपलब्ध संसाधनों से हर विपरीत परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646