Thursday, February 13, 2025
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़जीएस विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

जीएस विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएस विश्वविद्यालय पिलखुआ हापुड़ ने देशभक्ति की भावना के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस जीएस विश्वविद्यालय देशभक्ति के उत्साह के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गंगा शरण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शर्मा और कुलपति डॉ. यतीश अग्रवाल द्वारा औपचारिक ध्वजारोहण के साथ हुई। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। समारोह के दौरान शशि शर्मा ने राष्ट्र और उसके सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए गर्व से ‘मेरा भारत महान’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शनों की एक श्रृंखला भी प्रस्तुत की गई, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत और विविधता का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यतिश अग्रवाल द्वारा छात्रो को प्रोत्साहित कर उनको राष्ट्र के संविधान से प्रेरणा लेते हुए समाज, शिक्षा और देश हित में अपना योगदान करने के लिय कहा। मनोरम प्रस्तुतियों ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता पर प्रकाश डाला। उप निदेशक मनोज शिशोदिया ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों को साझा करते हुए दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि जी एस अस्पताल जिले में सबसे तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से हैं’। हम आयुष्मान भारत कार्डधारकों और टीपीए व अन्य सभी रोगियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कराते हैं। हमारे समर्पित कैंसर देखभाल भवन ने पहले से ही उन्नत तकनीक और दयालु देखभाल के साथ कई कैंसर रोगियों का इलाज किया है। यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों के बीच राष्ट्र के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता की एक नई भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें अंकुर शर्मा, डॉ अंकित शर्मा, डॉ रूपाली शर्मा, डॉ नेहा गोयल, सोनाली शर्मा, निधि शर्मा, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ सुरेन्द्र कुमार, सुमित सिंह, डॉ भावना सिंह, डॉ प्रवीन गोयल, क्रिश्चिना जियोर्ज, नवनीत भरद्वाज, अंकित विझ, मुकुल शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष, कैंसर विभाग के सभी सदस्य, लेखा विभाग, मानव संसाधन विभाग के सदस्य, सुरक्षा विभाग के सदस्य सभी चिकित्सक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!