रेलवे क्वार्टर के पास युवक पर हमला करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0
836






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड पर स्थित रेलवे क्वार्टर के पास मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी एक युवक द्वारा श्रीनगर निवासी अभिनव शर्मा के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अभिनव की तहरीर के आधार पर आरोपी मनीष शर्मा उर्फ मतनौरा तथा अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी.
बता दें कि मामला शुक्रवार का है जब अभिनव किसी काम से रेलवे रोड पर स्थित रेलवे क्वार्टर के पास गया था. एफआईआर के अनुसार मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंच गया जिसने पीड़ित के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान अभिनव को चोटे भी आई. अभिनव ने मामले में न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद पुलिस ने मनीष शर्मा उर्फ मतनौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुलेआम सड़कों पर घूम रहा है जिससे वह दहशत में है.

गाय और भैंस के शुद्ध दूध || Pure Milk की FREE DELIVERY: 9068607739





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here