
रेणुका जैन अध्यक्ष तथा मधु जैन महामंत्री निर्वाचित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): दिगम्बर महिला जैन समाज के चुनाव सन्त भवन, जैन लोक पर सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी सुदेश जैन ने बताया कि रेणुका जैन अध्यक्ष, चारू जैन उपाध्यक्ष, मधु जैन महामंत्री, नेहा जैन कोषाध्यक्ष तथा सोनू जैन मंत्री निर्वाचित हुए। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी। नवनिर्वाचित टीम ने जैन धर्म की प्रभावना को बढाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया।
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर शनिवार प्रातःकाल जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर भक्तामबर विधान पाठ का आयोजन हुआ तथा निर्वाण लाडडू चढाया गया। जैन साधको-साधिकाओ ने विधान पाठ मे बैठकर श्रद्धांपूर्वक पूजन किया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, सुरेश चन्द जैन, सुशील जैन, सुबोध जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित हुए।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























