रेनू होंगी हापुड की नई एसडीएम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश शासन ने 127 उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण कर वर्तमान तैनाती के स्थान पर नई तैनाती दी है। तहसीलदार सदर हापुड़ में तैनात उप जिलाधिकारी बने प्रवीण कुमार द्वितीय को हापुड़ से देवरिया उप जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है जबकि अम्बेडकर नगर की उप जिलाधिकारी रेनू को उप जिलाधिकारी पद पर हापुड भेजा गया है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922

