बाबू लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा के उद्घाटन पर उन्हें याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को एसएसवी डिग्री कालेज परिसर में सस्था के संस्थापक बाबू लक्ष्मी नारायण बीए की नवनिर्मित मूर्ति तथा महाविद्यालय के तीनों प्रवेश द्वारों के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन सांसद अरुण गोविल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने किया और शिक्षा के क्षेत्र में बाबू लक्ष्मी नारायण के योगदान को याद किया। समिति ने बाबू लक्ष्मी नारायण की स्मृति को सदैव चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में बाबूजी की प्रतिमा स्थापित कराई है।
समिति के सचिव अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि महाविद्यालय की प्रगति समिति तथा नागरिकों के सहयोग से ही सम्भव हो पाई है।
सांसद अरुण गोविल ने महाविद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है। वह संस्थान के लिए हर सम्भव मदद हेतु तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र मे दिए गए बाबूजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की। सांसद अरुण गोविल ने घर-घर रामायण वितरण योजना के तहत रामायण वितरित की।
इस मौक पर समिति के प्रधान अशोक गुप्ता, राजेंद्र रेशे, संजय कृपाल, अशोक बबली, प्रभात अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

