हापुड़ की धार्मिक संस्था कराएगी ब्रज 84 कोस यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की धार्मिक संस्था श्री राधा माधव चैतन्य संकीर्तन मंडल ने हापुड़ व आस-पास के धर्म प्रेमियों के लिए एक ब्रज 84 कोस यात्रा का एक कार्यक्रम बनाया है। यह धार्मिक यात्रा 13 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक रहेगी। यात्रा में शामिल होने वाले धर्म प्रेमी को 16 हजार रुपए प्रति यात्री के हिसाब से यात्रा से आयोजक को सेवा के रुप में देने होंगे। यात्रा छोटी गाड़ियों द्वारा कराई जाएगी और ठहरने, भोजन, नाश्ते, बिस्तर आदि की व्यवस्था मंडल द्वारा बरसाना में की गई है।
84 ब्रज कोस यात्रा के दौरान धर्म प्रेमियों को श्री राधा कृष्ण की लाली स्थलियों, ब्रज धरोहर तथा महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। अच्छुक धर्म प्रेमी यात्रा संयोजक के मोबाइल न0.9917675499 पर सम्पर्क कर सकते है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर