2024 में इंटर पास छात्रों के लिए खुले पंजीकरण

0
111






2024 में इंटर पास छात्रों के लिए खुले पंजीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 2024 में इंटर पास यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए भी चौ. चरण सिंह विवि के प्रवेश पोर्टल पर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। यूपी बोर्ड के डाटा बिना विवि ने पंजीकरण शुरू किए हैं। इसमें छात्र-छात्रा निर्धारित सूचनाएं दर्ज करते हुए इंटर में प्राप्त अंक भरकर अपने पंजीकरण करा सकते हैं। विवि के इस सुविधा से उत्तीर्ण छात्रों को बोर्ड के डाटा के इंतजार में खाली नहीं रहना होगा। बीते वर्षों में यूपी बोर्ड से डाटा मिलने के बाद ही पंजीकरण शुरू होते थे।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

रेमंड दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, रेमंड (आर. के. प्लाजा): 8791513811