हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार में जिला न्यायालय का निर्माण होगा। 25 एकड़ भूमि में बनने वाले जिला न्यायालय के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है जिसके लिए 122 करोड़ रुपए भी शासन से खरीद के लिए मिल चुके हैं लेकिन स्टाम्प शुल्क के एक करोड़ 20 लाख रुपए न मिलने से ढाई महीने बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी लगातार शासन से वार्ता कर रही है। पूरी कोशिश है कि जल्द ही धनराशि मिल जाए।
हापुड़ के आनंद विहार के एफ ब्लॉक में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए शासन अगस्त महीने में ही अनुमति दे चुका है जिसके लिए प्रशासन को जमीन खरीदनी होगी लेकिन स्टाम्प शुल्क की धनराशि न मिलने से अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264