हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को श्रम विभाग द्वारा जी एस मेडिकल कालेज पिलखुवा, चेतना ब्रिक फील्ड ग्राम एवं चितोली रिलायंस प्रोजेक्ट निर्माण क्षेत्र पर निर्माण श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप का आयोजन किया गया एवं श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रचार किया गया। भवन निर्माण के मजदूरों को श्रम विभाग की योजना के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़