हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सूर्य विहार कॉलोनी में स्थित उपनिबंधक सदर प्रथम और द्वितीय हापुड़ सहायक महानिरीक्षक निबंधन हापुड़ का कार्यालय अब चितौली में स्थानांतरित हो गया है। नवनिर्मित निबंधन भवन में पंजीकरण आज यानी गुरुवार से शुरू होंगे। रजिस्ट्रार ऑफिस गांव चितौली में शिफ्ट होने से अब रजिस्ट्री वहीं से होंगी। पुराने रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला लग चुका है।
ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884
