AlertINJob :- मेडिकल में 40 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी हैं। जानें भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :-
- पद : जूनियर रेजिडेंट्स के विभिन्न पदों पर भर्ती
- आयु-सीमा : जूनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
- आवेदन शुल्क : रुपये 500/-
- पात्रताएं : उम्मीदवारों के पास एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो और यह डिग्री राज्य / केंद्रीय (एनएमसी/एमसीआई) पंजीकरण अधिनियम द्वारा पंजीकृत हो।
- चयन का तरीका : इच्छुक अभ्यर्थियों को वाँक-इन-इंटरव्यू से गुजरना हैं। तथा अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना हैं। तथा कार्यकाल केवल अनुबंध के आधार पर छह महीने के लिए होगा।
- आवेदन की अंतिम तारीख : 17 फरवरी, 2022
- आँफिशियल वेबसाइट : www.gmcmewat.ac.in पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
