हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को दुनिया भर के लोग योग करेंगे और यह संदेश दिया जाएगा कि मानवता के लिए योग जरुरी है। जनपद हापुड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत महिलाएं, पुरुष तथा युवक व युवतियां कैसे जुटे है, आइए इस पर देशते है एक खास रिपोर्ट
अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत क्रीड़ा भारती हापुड़ की अगुवाई में चलाए जा रहे योग शिविर में करीब दो सौ लोग रोजाना योग का प्रशिक्षण ले रहे है। वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में आर्य समाज में लगे शिविर में योग प्रशिक्षिका अर्चना कंसल बड़ी संख्या में महिलाओं को यग की ट्रैनिंग देने के साथ-साथ महिलाओं को योग के लाभ भी बता रही है।
जो लोग किसी वजह से सामूहित योग में शामिल नहीं हो पा रहे है, वे घरों के लान, घरों की छत तथा घर के आस-पास पार्कों में योग करके लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहे है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही योग फोटो व वीडियो अन्य लोगों को योग के लिए प्रेरित कर रही है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जनपद हापुड़ में लोगों द्वारा की जा रही तैयारियों से ऐसा लगता है कि इस दिन पिछले सभी रिकार्ड टूट जाएंगे।