आलू में रिकार्ड तोड़ मंदी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा

0
32664
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ में नए आलू की रिकार्ड तोड़ आवकों ने आलू उत्पादकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हापुड़ मंडी में नया आलू थोक में 300 से 400 रुपए प्रति कट्टा (50 किलो) बिक रहा है, जबकि पुराने आलू को कोई पूछने वाला नहीं है।

आगरा, फरुर्खाबाद के साथ हापुड़ प्रमुख आलू उत्पादक क्षेत्र है इस बार हापुड़ क्षेत्र में करीब 5 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में आलू की बुआई हुई है जो गत वर्ष की तुलना में दस प्रतिशत अधिक है। करीब एक पखवाड़ा पहले हापुड़ में पंजाब से नए आलू की आवकें शुरु हुई और भाव 1000-1200 रुपए प्रति कट्टा खुला था। अब हापुड़ मंडी में पंजाब के साथ-साथ स्थानीय आवकें भी नए आलू की शुरु हो गई है, तो खपत से ज्यादा है और कई बार माल बिना बिके भी रह जाते है। अभी नए आलू की आवकें और बढ़ने की उम्मीद है जिससे भाव टूटने की आशा बनी है। फिलहाल नया आलू थोक में 6-8 रुपए प्रति किलो तथा फुटकर 12-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। आलू कच्चा होने के कारण उपभोक्ता भी जरुरत के मुताबिक खरीद रहा है।

जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार

ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884