
अंडरवियर में नकल छिपाकर पहुंचे परीक्षा केंद्र, चीटिंग करते पकड़े गए और फिर…
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा में नकल करते सात छात्रों को पकड़ा गया। छात्र अंडरवियर व जूते में पर्ची छिपाकर अंदर ले गए थे लेकिन कॉलेज के उड़न दस्ते ने उन्हें चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय को मामले से अवगत कराया।
दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शनिवार को एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। वैसे तो परीक्षा केंद्र में छात्रों को चेकिंग के पश्चात ही प्रवेश दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी छात्र अंडरवियर और जूते में नकल छिपाकर अंदर ले गए। इसके बाद कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने सात छात्रों को चीटिंग करते पकड़ लिया जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अंडरवियर और जूते में नकल छिपा कर लाए हैं। शिक्षकों ने मामले की जानकारी विश्वविद्यालय को दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























