
मजीदपुरा, रामपुर रोड व फ्रीगंज रोड पर बनेंगे आरसीसी नाले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका द्वारा शहर के तीन मुख्य मार्गों पर 1.20 करोड़ रुपये से आरसीसी नाले बनाए जाएंगे। फ्रीगंज, मजीदपुरा और रामपुर रोड पर बनने वाले इन नालों से जलनिकासी को बेहतर बनाया जाएगा। बारिश से पहले नालों के निर्माण को पूरा करने के लिए पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पालिका की ओर से 39.8 लाख से वार्ड नंबर 23 में फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल मेमोरियल स्कूल के पास तक, 39.10 लाख से वार्ड नंबर 24 में रामपुर रोड पर हाजी सलीम की दुकान से हाजी यासीन के गोदाम तक और 39.89 लाख से वार्ड नंबर 39 के मजीदपुरा रोड पर हाजी अयूब के कार्यालय के पास से गली नंबर-9 के पास तक आरसीसी नाला का निर्माण कराया जाएगा।
32.35 लाख से गढ़-दिल्ली रोड पर पालिका के सामने पुराने नाले पर बनी पुरानी डॉट के स्थान पर पुलिया एवं नाला निर्माण कराया जाएगा। मामले में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि अवस्थापना विकास निधि से होने वाले कार्यों को लेकर टेंडर निकाले गए हैं।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























