हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ ने धौलाना के मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की लगभग 200 फैक्ट्रियों को रिकवरी सर्टिफिकेट यानी आरसी जारी की है। बकायेदारों द्वारा करीब एक करोड रुपए का कर लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया गया है जिसकी वसूली के लिए आरसी जारी की गई है जिससे फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
जिला पंचायत हापुड़ के कर निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में कुल 12 सौ से अधिक फैक्ट्रियां संचालित है जहां उत्पादन के प्रकार तथा क्षेत्रफल के अनुसार कर और लाइसेंस शुल्क लिया जाता है। 200 फैक्ट्री ऐसी हैं जिन्होंने कर जमा नहीं किया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950